हरिद्वार के जिला जेल में कोरोना (Corona in Haridwar District Jail) बम फूटा है. जेल में बंद करीब 43 कैदी (Prisoner) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. इतना ही नहीं अभी 300 से ज्यादा कैदियों की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) आना बाकी है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Monkeypox in Delhi: 31 साल की नाइजीरियाई महिला निकली पॉजिटिव,देश में महिलाओं में संक्रमण का पहला केस
दरअसल कैदियों में हेपेटाइटिस (Hepatitis) और अन्य जांच के लिए जेल परिसर में 28-29 जुलाई के बीच एक शिविर (Camp) लगाया गया था. इसी दौरान करीब 425 कैदियों के आरटीपीसीआर सैंपल (RTPCR Sample) भी लिये गए थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी (District Health Officer) खगेंद्र सिंह के मुताबिक जेल में बंद करीब 43 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियों को आइसोलेट (Isolate) कर दिया गया है. खबर के मुताबिक जिन कैदियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे. उनमें से किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण (Corona Symptoms) नहीं थे. कोरोना को लेकर जेल में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 'Laal Singh Chaddha' पर अब Kangana Ranaut ने Aamir पर कसा तंज, एक्टर को बताया मास्टरमाइंड
बता दें कि उत्तराखंड (Uttrakhand) में फिलहाल कोरोना के 1925 एक्टिव केस (Corona Active Case) हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 1137 मामले देहरादून (Dehradun) के हैं. इसके साथ ही नैनीताल (Nanital) में 274, हरिद्वार (Haridwar) में 155 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण की दर (Infection Rate) में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 15 जुलाई को संक्रमण दर 6.95 थी. जो 2 अगस्त को 11.91 फीसदी पहुंच गई.