Cambridge Study On corona: भारत में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी बीच कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पॉल कट्टुमन (Paul Kattuman) ने अनुमान लगाया है कि कुछ दिनों के भीतर भारत में कोरोना के मामले में भारी बढ़ोतरी हो सकती है और अगले साल फरवरी में भारत को कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर पड़ सकता है. प्रोफेसर कट्टुमन का अनुमान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि उन्होंने भारत में कोरोना की दूसरी लहर की भी सटीक भविष्यवाणी की थी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-मुबंई पर Corona और Omicron का 'डबल अटैक', नए केसों की संख्या ने बढ़ाई दहशत
प्रोफेसर पॉल कट्टुमन ने कहा है कि भारत के 11 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का कारण है. ऐसे में ऐसा संभव है कि आगामी कुछ दिनों में कोरोना मामलों में और इजाफा हो सकता है. उनका कहना है कि फरवरी माह में कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज हो सकते हैं. इसे भारत में कोरोना की तीसरी लहर के रूप में भी देखा जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोफेसर कट्टुमन का कहना है कुछ दिनों में या इस सप्ताह के भीतर कोरोना के नए मामले बढ़ने लगेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसका अनुमान लगाना मुश्किल है कि इसकी दर कितनी तेज होगी और हर रोज कितने केस सामने आएंगे. स्टडी में दावा किया गया है कि 1.4 अरब आबादी वाले भारत में ओमिक्रॉन के प्रवेश के बाद से कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है.