यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार फिर से हरकत में आ गई है. मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ बैठक कर नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल बंद करने जैसे कई अहम फैसले लिए. दिल्ली की तरह यहां वीकेंड कर्फ्यू तो नहीं लगेगा लेकिन पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं.
ये भी पढ़ें | Corona: फ्रांस में मिला ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक वेरिएंट 'IHU'
प्रदेश में अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा इसके अलावा दसवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. अब ये भी जान लेते हैं दूसरे और कौन से निर्देश दिए गए हैं...
ये भी पढ़ें | UP की सियासत में श्रीकृष्ण की एंट्री, Akhilesh Yadav के सपने वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार
बता दें कि यूपी में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 मरीज मिल चुके हैं. राज्य में अब तक 51 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल चुकी है जबकि 86 फीसदी लोगों को एक डोज़ मिल चुकी है.टीकाकरण के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर है.