राजधानी दिल्ली में कोरोना और इसके वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बेतहाशा बढ़ने पर केजरीवाल सरकार ने पाबंदियां क्या लगाईं दिल्लीवालों की मुसीबत बढ़ गई. राजधानी की सड़कों से लेकर मेट्रो स्टेशन तक अफरातफरी मची हुई है.
हमदर्द नगर-संगम विहार, सीलमपुर, लक्ष्मीनगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन्स के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं..यहीं नहीं देश की राजधानी की सड़कों पर भी हालात बेहद खराब बने हुए हैं...पहले आप सुनिए लोगों की परेशानी...
पाबंदियों का पचड़ा
दावा- बस में कम यात्री तो रुकेगा कोरोना
हकीकत- इंतजार में बस अड्डों पर भारी भीड़
दावा- कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से चलाईं ज्यादा बसें
हकीकत- दो-दो घंटे बसों का इंतजार कर रहे हैं लोग
बाईट-
दावा- मेट्रो में अतिरिक्त कोच, फेरे बढ़ाएंगे
हकीकत- स्टेशन्स के बाहर बिना सोशल डिस्टेंसिंग लंबी लाइनें
ये भी पढ़ें: Mumbai Terror Threat: नए साल पर मुंबई को दहलाने का 'खालिस्तानी अलर्ट', पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द
दरअसल कोरोना के केसों के बढ़ने पर केजरीवाल सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है..जिसकी वजह से तमाम तरह पाबंदियां लग गई हैं. इसमें अहम ये है कि सिटी बसों और मेट्रो में 50% क्षमता के साथ यात्रा करने की अनुमति होगी. सारी अफरातफरी इसी वजह से मची है. हालांकि कई लोग इन पाबंदियों का समर्थन भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोरोना को रोकने के लिए ये जरूरी है.