देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी दिख रही है. गुरुवार को भी कोरोना के नए केस 3 लाख के आसपास बने रहे. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 लाख 86 हजार 384 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
हालांकि, एक दिन पहले बुधवार को 2 लाख 85 हजार 914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ के पार जा चुकी है. चिंता की बात ये भी है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 22 लाख 2 हजार 472 हो गई है. अच्छी बात ये है कि 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 573 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 19.5 फीसदी पर पहुंच गया है. टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को वैक्सीन की 163.84 करोड़ डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंं | Rahul Gandhi का ट्विटर के CEO को खत, कहा- Twitter को मोहरा न बनने दें