हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गया. फिलहाल दिल्ली में कुल केसों की संख्या बढ़कर 18,67,572 हो गई है. राहत की ख़बर है कि जहां बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते किसी की मौत नहीं हुई वहीं 209 मरीजों ने कोरोना को मात दी.
ये भी देखें । Corona Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की तैयारी? नई गाइडलाइन जारी
कोरोना केसों में हुई वृद्धि के बाद दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. 65 हजार अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया गया है और टीकाकरण अभियान को और तेज करने पर भी विचार किया जा रहा है. इस बाबत दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में मुफ्त बूस्टर डोज की घोषणा की है.
वहीं स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी की गई हैं. शिक्षा निदेशालय ने सभी प्राइवेट स्कूलों से कहा कि कोरोना केस सामने आने पर स्कूल को बंद कर दें. ये सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल में सभी मास्क पहनें और जितना संभव हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
बता दें कि 20 अप्रैल को DDMA की अहम बैठक होगी जिसमें कोरोना के बढ़ते मामलों पर समीक्षा की जाएगी और कुछ पाबंदियां लगाने पर भी विचार किया जा सकता है. माना जा रहा है कि बैठक में मास्क ना पहनने पर चालान काटे जाने को दोबारा शुरू किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें । Khargone Violence: अपने बच्चों की तलाश में बाहर निकली थी 'मां लक्ष्मी', 5 दिन से नहीं लौटी घर