कोरोना वायरस (corona virus) के केस दिन दर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1634 नए मामले (corona cases) सामने आए हैं. वहीं, 3 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि मरने वालों में एक व्यक्ति की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या 5297 है. जबकि सकारात्मकता दर (positivity rate) 29.68 प्रतिशत दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें : Atiq Murder case: कभी भीख मांगता था अतीक की हत्या का आरोपी! किसने किया खुलासा, जानिए
बीते दिनों देशभर में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किये गए हैं. वहीं, शुक्रवार को 29 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है, इनमें सबसे ज्यादा केरल में 9 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में भी 1000 से ज्यादा केस एक दिन में आए हैं.