Corona Update: तमाम एहतियात और कवायदों के बावजूद दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को जहां अकेले मुंबई में 1377 नए केस सामने आए वहीं दिल्ली में 496 नए मामले दर्ज हुए. मुंबई में एक दिन में 70 फीसदी उछाल आया है तो दिल्ली में बीते 4 जून के बाद ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. वैसे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां आ रहे आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. मंगलवार को पूरे राज्य में 2172 मामलों की पुष्टि हुई है. इससे पहले 27 दिसंबर को राज्य में कोरोना के 1426 केस आए थे और 21 मरीजों की मौत हुई थी.
ये भी पढें- दूसरी लहर के मुकाबले इस बार 21 प्रतिशत तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना (Corona) के 496 नए मामले सामने आए हैं. और एक मरीज की मौत हुई. सोमवार के नजरिए से देखा जाए, तो यह एक दिन में लगभग 50% की उछाल है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए नई पाबंदियां लागू करने का दौर शुरू हो चुका है. दिल्ली सरकार की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) लागू कर दिया गया है. इसके तहत शादी या अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी घटा दी गई है.