कोरोना (Cororna) की चौथी लहर की आशंका के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के ड्रग रेगुलेट के विशेषज्ञ पैनल ने छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश की है. पैनल ने कहा है कि 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है. फिलहाल यह वैक्सीन 12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाई जा रही है.
ये भी पढें: Ghaziabad: बच्ची के मौत के बाद थाने पहुंची मां को SDM ने दी धमकी
बता दें कि पैनल ने गुरुवार को 5 से 12 आयु वर्ग के बच्चों में डेटा और वैक्सीन के उपयोग पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी. इस बैठक में वैक्सीन को लेकर की गई सिफारिशों को अब एसईसी द्वारा ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अंतिम मंजूरी देने से पहले अब डीसीजीआई की मंजूरी का इंतजार करना होगा. जैसे ही वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी मिलेगी इसका इमरजेंसी इस्तेमाल 5 से 12 साल के आयु वर्ग के बच्चों पर किया जा सकेगा.
बता दें कि सरकारी पैनल ने 5 से 11 साल के बच्चों में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी ऐसे समय में दी है जब दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में बच्चों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में बच्चों में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 3 जनवरी से हुई थी. 15-18 साल उम्र तक के बच्चों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई थी.