Corona Vaccine Precautions Dose: पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को एलान किया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की प्रीकॉशन डोज दिए जाने की शुरुआत की जाएगी. हालांकि अब CoWIN पोर्टल के चीफ और सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र बुजुर्गों मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिए उन्हें बताना होगा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
ये भी पढें: Britain में गहराता जा रहा है कोरोना का प्रकोप, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में सख्त पाबंदियां लागू
दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी लिस्ट में 20 बीमारी को रखा है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन बीमारी को लिस्ट में शामिल किया है उसमें डायबिटीज, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, किडनी की समस्या या डायलिसिस, स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने वालों को कोरोना वैक्सीन देने से पहले डॉक्टरों की सलाह लेने की बात कही गई है.