भैंस, गाय, घोड़े और कुत्ते जैसे जानवर भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो सकते हैं. जी हां, गुजरात के अलग-अलग शहरों से इन सभी जानवरों के नाक और मलाशय से सैंपल लिए गए थे और इनमें से कुछ जानवर संक्रमित पाए गए हैं. जांच में एक कुत्ते में तो डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) पाया गया.
इस रिसर्च में 413 जानवरों के नाक या मलाशय के नमूने लिए थे. इनमें से कुल 95 जानवर संक्रमित पाए गए. जिनमें 67 कुत्ते, 15 गाय और 13 भैंस शामिल हैं. हालांकि इन जानवरों से इंसानों के संक्रमित होने का जोखिम कम पाया गया है. शोध के मुताबिक इन संक्रमित जानवरों में वायरस का लोड कम है.
गुजरात के कामधेनू विश्वविद्यालय और गुजरात बायोटेक्नॉलोजी रिसर्च सेंटर ने इसपर शोध किया है. जानवरों के नमूने अहमदाबाद, आणद, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, कच्छ व मेहसाणा जिलों से मार्च 2022 में जुटाए गए थे. गुजरात राज्य जैव प्रौद्यगिकी मिशन की मदद से किए गए रिसर्च के आंकड़े अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Corona: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन हजार से ज्यादा केस, एक्टिव मरीजों की संख्या ने डराया
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पहली बार ऐसा रिसर्च किया गया है. इसमें पाया गया कि दुधारू पशु भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इससे पहले बिल्ली, ऊदबिलाव जैसे जानवर संक्रमित पाए गए थे.