Corona के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली से आई फ्लाइट ने हड़कंप मचा दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नॉइस एयरलाइनस की फ्लाइट 290 पैंसेजर्स को लेकर इटली के मिलान शहर से अमृतसर पहुंची. जिसमें 150 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारंटीन कर दिया गया है.
इससे पहले गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इटली को "जोखिम श्रेणी" में रखा गया है , जिसका अर्थ यह है कि इटली से भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर कोविड -19 के लिए परीक्षण किया जाना अनिवार्य हैं.
ये भी पढ़ें| Delhi-Mumbai में Corona विस्फोट, कभी भी लग सकता है Lockdown!