मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से डरा रहे हैं. मुंबई में रविवार को कोरोना के कुल 961 नए मामले सामने आए. इस दौरान एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई. मुंबई में मौजूदा समय में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4,880 हैं. मुंबई में कोरोना का रिकवरी रेट 98% है. रविवार को 44 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि जून के पहले पांच दिनों के भीतर मुंबई में कुल मामलों की संख्या मार्च में मामलों की कुल संख्या से दोगुने से अधिक हो गई है. ये आंकड़ा 4 महीनों में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़े:UP News: UP पुलिस ने गौ-तस्करी के आरोपी युवक को करंट लगाया, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
महाराष्ट्र सरकार ने जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां के लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कोरोना हो गया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. करोना के नए मामलों में महाराष्ट्र केरल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अगर पूरे महाराष्ट्र की करें तो राज्य में रविवार को कोविड के 1,494 नए मामले आए हैं जिनमें से 961 मामले मुंबई में आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,93,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,47,866 लोगों की मौत हुई है.