कोरोना (Corona) की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच भारत (India) में 12 साल से छोटे बच्चों को कोरोना टीका लगाने पर बड़ा फैसला लिया गया है. इसके लिए दो टीकों को मंजूरी मिली है. बता दें कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा. गौरतलब है कि DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसके साथ-साथ 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है.
हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह टीकाकरण कब से और कहां-कहां पर शुरू होगा. माना जा रहा है कि कोविड टीकाकरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की 27 अप्रैल को मीटिंग होनी है, उसमें इसपर फैसला लिया जा सकता है. उधर, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच सरकार ने कोरोना से पैदा होने वाले हालात पर कमर कसने का काम शुरू कर दिया है.