Corona Virus: देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बिहार (Bihar) में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को बिहार में कोविड-19 (Covid 19) के 13 नए मामले सामने आए. इनमें से सबसे अधिक राजधानी पटना में 9 मामले सामने आए हैं. बाकी चार मरीजों में सहरसा, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद व किशनगंज से एक-एक मरीज मिले हैं. संक्रमितों में पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल हैं. सभी संक्रमित सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य के 33 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है.
बता दें कि बिहार अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है.