ओमिक्रॉन (Omicron) के साथ-साथ दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) के केसों में भी इज़ाफा देखने को मिल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 180 (180 New Cases In Delhi) नए मामले सामने आए. जो 16 जून के बाद एक दिन का सबसे बड़ा आकड़ा है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है, जबकि 82 लोग इस वायरस को हराकर ठीक भी हो गए. पॉजिटिविटी रेट की बात दरें तो ये बढ़कर 0.29 फीसदी हो गया है. जो 15 जून के बाद से सबसे ज्यादा है.
वहीं दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 782 है जो बीते साढ़े पांच माह में सबसे ज्यादा है. अगर ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो, राजधानी में अबतक कोरोना से 14 लाख 42 हजार 813 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 14 लाख 16 हजार 928 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि कुल मौतों की संख्या 25103 है.