schools will open in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona virus) की रफ्तार धीमी पड़ते ही स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. योगी सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी स्कूल 14 फरवरी यानी सोमवार से खोल दिए जाएंगे. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी.
बता दें इससे पहले 7 फरवरी से प्रदेश के 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया था. साथ ही, प्रदेशभर के कॉलेजों में भी ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई थी.
बता दें स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. सभी छात्रों को मास्क पहनकर ही स्कूल आना होगा. साथ ही स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालन करना होगा.