COVID Guidelines: दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेजी से बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन (Noida and Ghaziabad Administration) ने स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइन (guideline) जारी की है. यहां स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चे, टीचर और सभी स्टाफ मास्क (mask mandatory) पहनकर ही स्कूल आएं, साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात कही गई है. शिक्षण संस्थानों में प्रवेश करते ही थर्मल स्कैनिंग (thermal scanning) करना होगा. छात्रों के किसी तरह बीमार होते ही उन्हें फौरन घर भेजना होगा.
नोएडा प्रशासन ने दफ्तर, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, मॉल, सिनेमा हॉल और सार्वजनिक परिवहन (Public transportation) में भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.