Covid in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona virus) तेजी से फैलता जा रहा है. पटना के NMCH अस्पताल में तो कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. रविवार को मेडिकल स्टूडेंट, जूनियर व सीनियर डॉक्टर (Doctors) व रेसिडेंट सहित 194 लोगों की RTPCR जांच कराई गई, जिनमे 84 डॉक्टर संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा AIIMS पटना के 5 डॉक्टर और 10 स्वास्थ्यकर्मी, PMCH के 4 डॉक्टर और 2 स्वास्थ्यकर्मी, IGIMS में 3 डॉक्टर और 2 स्वास्थ्यकर्मी समेत 5 संक्रमित शामिल हैं. यानी रविवार को पटना में कुल 110 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वही, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार रविवार को बिहार में 352 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. ये नए संक्रमित 38 में 30 जिलों में मिले है. सबसे अधिक पटना में 142, जबकि गया में 110 और जहानाबाद व मुंगेर में 13-13 संक्रमित मिले.
यह भी पढ़ें: Covid Vaccination: 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, 8 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन