Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona virus) लगातार अपना पैर पसार रहा है. रविवार को दिल्ली में 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान सिर्फ 261 लोग कोरोना से रिकवर (recover) हुए. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत (Death) नहीं हुई. बता दें शनिवार को कोरोना के 461 केस सामने आए थे, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में फिलहाल 1518 एक्टिव केस (active cases) हैं, जो 3 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 4.21% हो गया है.
दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा (Haryana) में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 191 नए मामले सामे आए हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 157 मामले और फरीदाबाद में 32 केस दर्ज किए गए हैं. फिलहाल हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 888 हो गई है.
यह भी पढ़ें: Corona Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की तैयारी? नई गाइडलाइन जारी