देश में कोरोना (Coronavirus) फिर पैर पसार रहा है. लोगों के बीच डर का मौहाल है. बात महाराष्ट्र (Maharashtra) की जाए, तो पिछले 24 घंटों के अंदर यहां 803 नए मामले (Corona Cases) सामने आए, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. सिर्फ मुबंई में 216 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में एक्टिव मामले (Active Cases) 3,987 हैं.
ये भी पढ़ें : Telangana: तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष को कोर्ट से मिली राहत, 24 घंटे के अंदर मिली बेल
इसके अलावा गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में 600 से ज्यादा नए मामले (Corona Cases) सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 606 नए मामले सामने आए, वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. दिल्ली में इस वक्त एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 2060 है.