Maharashtra: देशभर में जैसे जैसे कोरोना (Covid Protocol) के केस कम हो रहे हैं, राज्य सरकारें लोगों को कोविड प्रोटोकॉल में ढील दे रही हैं. इस कड़ी में महाराष्ट्र ने दो अप्रैल से कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध (restrictions) खत्म कर दिए हैं. अब मास्क (Mask) लगाना भी जरूरी नहीं होगा, यानी 200 रुपये का जुर्माना भी नहीं लगेगा. हालांकि, सरकार ने लोगों से स्वैच्छिक रूप से मास्क पहनने की अपील की है, क्योंकि कोविड-19 महामारी (Pandemic) अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.
ये भी देखें । LPG Price hike: महंगाई का तगड़ा झटका, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बंपर इजाफा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आगाह किया कि भले ही प्रतिबंध हटने जा रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने, मास्क लगाए रखने और कोरोना वायरस रोधी टीके लगवाने की सलाह दी जाती है.
इसके अलावा कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी फेस मास्क अब अनिवार्य नहीं होगा. यानी फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. पश्चिम बंगाल में तो 31 मार्च की रात से ही सभी COVID से संबंधित प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.