Covid 19: चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने राज्य में सख्ती शुरू कर दी है. आला अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान सीएम ने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क (face mask) के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है. नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही सीएम ने नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) कराने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज (covid testing and vaccine precaution dose) को बढ़ाए जाएंगे. बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Covid: दिल्ली AIIMS में मास्क पहनना अनिवार्य, कोरोना को देखते हुए किए गए कई बदलाव