दिल्ली में इस बार भी दिवाली (Diwali) पर आतिशबाजी नहीं होगी. केजरीवाल सरकार ने पटाखों (firecrackers) की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक (Ban on Sale and use of firecrackers) को 1 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है. साथ ही इस बार राजधानी में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री (Online Sale) और डिलीवरी पर भी प्रतिबंध (Ban) रहेगा.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी PMCH पहुंच गए तेजस्वी, डॉक्टरों की लगाई जमकर क्लास
'लोगों की जिंदगी बचाने के लिए उठाया गया कदम'
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी. उन्होंने लिखा दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.
बता दें कि दिल्ली में हर साल सर्दियों की शुरुआत के साथ वायु की गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है और दिवाली के आसपास तो हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है. जिसके लिए हरियाणा समेत दिल्ली के आसपास इलाकों में पराली का जलना और दिवाली पर शहरभर में जमकर होनेवाली आतिशबाजी को जिम्मेदार बताया गया. इसी के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस बार भी दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर बैन होगा.