उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी (tehri) में भी जमीन धंसने लगी है घरों में दरारें (Cracks in houses) आ रही हैं. टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा के गावों के दर्जनों घरों में दरारें आने से लोग दहशत में हैं और सरकार से समय रहते समस्या के निजात की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गांव में नीचे से गुजरने वाली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में हो रही ब्लास्टिंग (Blasting) की वजह से उनके घरों में ये दरारें पड़ी हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि रात के समय टनल पर हो रही ब्लास्टिंग से उनके घर थर्रा रहे हैं. ब्लास्टिंग के दौरान घरों के हिलने से वो लोग काफी डर जाते हैं और घरों से अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल आते हैं. प्रभावितों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.