जम्मू (Jammu) के डोडा (Doda) जिले में जोशीमठ (Joshimath) जैसा संकट पैदा हो गया है. यहां ठाठरी इलाके के नई बस्ती गांव में घरों में दरारें (Cracks In Many Houses) आने लगी है, जो लगातार बढ़ रही है. घरों में दरारें आने के बाद उन्नीस परिवारों को अस्थायी आश्रय स्थलों में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-Haryana Police: Haryana में बाइक चालकों को खिलाई गई मां की कसम, जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गांव में कुछ मकानों में कुछ दिन पहले दरारें आनी शुरू हो गई थीं, लेकिन गुरुवार को भूस्खलन से स्थिति और खराब हो गई, जिससे क्षतिग्रस्त इमारतों की संख्या 21 तक पहुंच गई है.एसडीएम ठाठरी अतहर अमीन जरगर ने बताया कि नई बस्ती की स्थिति की जोशीमठ से तुलना करना अतिशयोक्ति होगी.