जोशीमठ (Joshimath) का संकट अब बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath highway) पर भी परेशानी का सबब बनकर उभरा है और यहां कई जगहों पर दरारें (Cracks) देखी गई हैं. हाईवे पर दरारों की सूचना मिलने के बाद सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट (Central Building Research Institute) की एक टीम मौके पर इंस्पेक्शन के लिए भेजी गई जिसकी जानकारी चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने दी.
CBRI की टीम का कहना है कि दरारों के पीछे की वजह हाईवे किनारे बसावट का होना हो सकता है. वहीं IMD ने इस हफ्ते बद्रीनाथ में भारी बारिश की चेतावनी जताई है जिसको लेकर अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं.