राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग (shalimar bag)इलाके में हुई 56 साल की महिला रजनी मदान की हत्या की गुत्थी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch)ने सुलझाने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में महिला के भतीजे मधुर और उसकी गर्लफ्रेंड अमरजीत कौर को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने हत्या के बाद घर से लूटी गई करीब 1 करोड़ की ज्वैलरी और 14 लाख रुपए कैश भी बरामद कर लिये हैं.
ये भी पढ़े:जब रिपोर्टर से राहुल गांधी ने कहा, अब याद आया चाइना, देखें वीडियो
पूछताछ में जुटी पुलिस
दरअसल 13 दिसंबर को मधुर और उसकी गर्लफ्रेंड ने तकिए से मुंह दबाकर रजनी मदान (rajni madan)की हत्या कर दी गई थी . वह 1 करोड़ से ज्यादा के गहने और लाखों रुपए का कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस (police)उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी देखे: बेटी को शादी के बहाने घर बुलाकर पिता ने चाचा के साथ मिलकर की हत्या, शव को लगाई आग