Crime News : हरियाणा के हिसार में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है. इस मामले में मृतक लड़की के भाई और उसके मामा के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों भाइयों ने मिलकर ही अपनी बहन (मीना) और जीजा (तेजवीर) के हत्या की साजिश रची थी.
गौरतलब है कि दो महीने पहले अप्रैल में मीना (24) और तेजवीर (27) ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. मीना का परिवार इस शादी के खिलाफ था. शादी से खफा लड़की के भाई ने अपनी बहन और जीजा को फोनकर लाला हुकुम चंद जैन पार्क बुलाया और गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी.
इस मामले में पुलिस ने सुल्तानपुर गांव के रहने वाले मीना के छोटे भाई सचिन (21) और उसके मामा के लड़के राहुल (22) को गिरफ्तार कर लिए गया है. मृतक तेजवीर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था