आईटी सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु (Bangalore) से एक दर्दनाक खबर सामने आई, यहां एक पिता ने अपनी 2 साल की बेटी की हत्या (kill) कर दी. उसने पुलिस को जब इसकी वजह बताई तो वो भी हैरान हो गई. उसका कहना था कि उसके पास बच्ची को खाना खिलाने के पैसे नहीं थे. पिता ने मासूम की जान लेने के बाद खुद भी आत्महत्या (suicide) की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. ये दिल दहना देने वाली वारदात 15 नवंबर की है.16 नवंबर को कोलार के केनदत्ती गांव की झील (lake) में बच्ची की लाश मिली. गांव के लोगों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पिता की तलाश शुरू की, जिसके बाद 16 नवंबर को बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार बरामद, श्रद्धा की अंगूठी भी मिली
आरोपी की पहचान गुजरात के रहने वाले राहुल परमार (Rahul Parmar) के तौर पर हुई है. वो अपनी वाइफ और 2 साल की बच्ची के साथ बेंगलुरु में रहते थे. 15 नवंबर से राहुल अपनी बेटी के साथ लापता था, जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. राहुल ने पुलिस से कहा कि उसने बच्ची का दम घोंट दिया और उसके शव के साथ झील में कूद गया. लेकिन वह बच गया. इसके बाद उसने ट्रेन से कटकर जान देने की ठानी. वह बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां अगले दिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : Delhi Murder Case: लव, सेक्स और धोखे से भरी है पांडव नगर हत्याकांड की वारदात
पुलिस के मुताबिक राहुल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. कुछ समय पहले राहुल ने बिटक्वाइन में काफी निवेश किया था. इस निवेश में उसको नुकसान उठाना पड़ा. कर्ज से परेशान होकर उसने खुद अपने घर से सोने के गहने भी चुराए और इसकी झूठी शिकायत पुलिस में लिखवाई. पुलिस का मानना है कि चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने के मामले में कार्रवाई के डर की वजह से उसने बेटी की जान ले ली.