Delhi news: वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रहने पर पुलिस (Delhi Police) ने एक महिला सहित चार नाइजीरियाई (4 Nigerians)लोगों को हिरासत (detained)में लिया है. पुलिस के एक्शन के विरोध में 150-200 अफ्रीकी मूल के लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया. भीड़ ने हिरासत में लिए गये विदेशियों को भागने की कोशिश की.इस दौरान पुलिस के साथ बदसलूकी की गयी लेकिन पुलिस के जवान सतर्क थे. वे पकड़े गए चारों नाइजीरियाई लोगों को नेब सराय पुलिस थाना ले आए. उनके निर्वासन की कार्यवाही चल रही है.
दरअसल शनिवार को तीन नाइजीरियाई (3 Nigerians) नागरिकों को हिरासत में लिया था. इस घटना से आक्रोशित 100 से अधिक अफ्रीकी मूल के लोगों ने दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में पुलिस दल को घेर लिया था. इस दौरान अफ्रीकी मूल के लोग पुलिस के जवानों के भिड़ गए और नाइजीरियाई नागरिकों को मुक्त करा लिया. इनलोगों ने रविवार को भी पकड़े गए नाइजीरियाई लोगों को मुक्त कराने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए.