छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में रविवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी के शहीद होने का समाचार है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक मुठभेड़ में एक अन्य जवान घायल हुआ है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन के उप निरीक्षक सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए तथा आरक्षक रामू गोली लगने से घायल हो गए.
बताया गया कि रविवार सुबह सात बजे जगरगुंडा थाने के अंतर्गत बेदरे शिविर से सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल गांव की तरफ अभियान पर निकली थी.
घायल जवान का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में अभियान चलाकर चार संदिग्धों को पकड़ा
UK: लंदन में लापता हुआ भारतीय स्टूडेंट, बीजेपी नेता ने लगाई विदेश मंत्री से गुहार...किया ये पोस्ट