अग्निपथ पर मचे घमासान के बीच केंद्र ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. बिहार में बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष संजय जाससवाल (Sanjay Jaiswal) और डिप्टी CM रेणु देवी के घर पर आगजनी के बाद केंद्र ने बिहार के 10 बीजेपी नेताओं को CRPF की 'Y' कैटिगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया है. इन 10 नेताओं में रेणु देवी और संजय जायसवाल का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में Agnipath योजना के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, एक्सरसाइज, पुस-अप कर जताई नाराजगी
इन नेताओं को मिलेगी 'Y' कैटिगरी की सुरक्षा
डिप्टी सीएम रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी और दीघा से विधायक संजीव चौरसिया के नाम भी ऐसे नेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा कवर मिला है. एमएलसी अशोक अग्रवाल, दिलीप जायसवाल और सांसद गोपाल जी ठाकुर को भी 'Y' कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष को एक और झटका, अब फारूक अब्दुल्ला ने भी कदम वापस खींचे
अग्निपथ पर जमकर हंगामा
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आर्मी में अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद बिहार में युवाओं ने जमकर बवाल काटा. बिहार में जहां बीजेपी के कई जिला कार्यालय फूंक दिए गए वहीं नेताओं के घरों पर हमले भी किए गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जिलों में आगजनी की. जिसके बाद बिहार सरकार ने 19 जून तक राज्य के 15 जिलों इंटरनेट को बंद करने का फैसला किया है.