हिंसा के बाद हरियाणा के नूंह में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है और इंटरनेट सेवा भी तीन दिन के लिए बंद कर दी गई है. तनाव पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू की है. स्थिति पर काबू पाने के लिए नूंह में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां पहुंची हैं जबकि अभी 6 और कंपनियां तवानग्रस्त क्षेत्र में भेजी जाएंगी.
खट्टर सरकार ने केंद्र से एक हफ्ते के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियों की मांग की है. हरियाणा से सटे राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट जारी है और यहां की चार तहसीलों में भी इंटरनेट सेवा बंद की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा के इस मामले में 20 FIR दर्ज की गई हैं.
Haryana Violence: ...और इस तरह धुआं-धुआं हुआ हरियाणा, जानिए नूंह हिंसा की पूरी टाइमलाइन