Cyber attack at AIIMS Delhi : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर (Server down) अभी भी डाउन है. पिछले बुधवार एम्स का सर्वर हैक कर लिया गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को हैकर्स (hackers) ने कथित तौर पर एम्स दिल्ली से क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) में 200 करोड़ रुपये की मांग की है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस तरह की फिरौती मांगे जाने से इनकार किया है. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने 25 नवंबर को इस संबंध में मामला दर्ज किया था.
जांच एजेंसियों की सिफारिशों पर अस्पताल में कंप्यूटर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एम्स सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, नौकरशाहों और न्यायाधीशों सहित कई वीआईपी का डेटा मौजूद है. इस बीच ई-अस्पताल के लिए एनआईसी ई-हॉस्पिटल डेटाबेस और एप्लिकेशन सर्वर को बहाल कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआईसी की टीम एम्स में स्थित अन्य ई-हॉस्पिटल सर्वर वायरस को हटाने की कोशिश में लगी है. ई-अस्पताल सेवाओं को बहाल करने के लिए व्यवस्थित किए गए चार अन्य सर्वरों को स्कैन किया गया है साथ ही एम्स के नेटवर्क को सेनिटाइज करने का काम जारी है। सर्वर और कंप्यूटर के लिए एंटीवायरस का उपयोग किया जा रहा है. 50 में से 20 सर्वरों को स्कैन किया गया है और यह गतिविधि चौबीस घंटे चल रही है. नेटवर्क को ठीक करने का काम चार दिन और जारी रहने की संभावना है.