ग्वालियर में साइबर बुलिंग की शिकार एक 14 वर्षीय, 8वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. ख़बर है कि कंपू निवासी दवा कारोबारी की इकलौती छात्रा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तीन मनचलों का शिकार हुई थी. पड़ोस में रहने वाले ये तीनों मनचले छात्रा संग मैसेंजर पर चैटिंग करने लगे और उसकी चैट को वायरल करने की धमकी देने लगे. इन तीनों ने छात्रा से उसकी सोशल मीडिया अकाउंट्स की ID और पासवर्ड ले लिए थे और वो उसके अकाउंट्स से अश्लील पोस्ट भी करते थे.
सोशल मीडिया पर लगातार हो रही इन हरकतों से छात्रा इतनी परेशान हो गई कि उसने 6 अगस्त की रात को फांसी लगा ली. छात्रा ने स्यूसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपने मम्मी-पापा से माफी मांगी. छात्रा के पिता ने दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. वहीं पुलिस दोषियों की तलाश में जुटी है.
CBI को मणिपुर यौन उत्पीड़न की जांच, अमित शाह बोले- वीडियो वायरल करने के पीछे साजिश की आशंका