चक्रवाती तूफान 'असानी' (Cyclonic storm Asani) उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके मंगलवार रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तट पर पहुंचने की संभावना है. उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. यहां रात तक तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने के आसार हैं. असानी के चलते विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में भारी बारिश हुई. चक्रवात के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल (Odisha and West Bengal) में सोमवार को भारी से मध्यम बारिश हुई थी.
रेड अलर्ट पर आंध्र प्रदेश
असानी आंध्र तट की तरफ बढ़ रहा है. आंध्र प्रदेश में इसके चलते रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया गया है. तूफान बुधवार सुबह काकीनाड़ा (Kakinada) या विशाखापट्टनम के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है. चक्रवात के असर को देखते हुए वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है.
दिल्ली पर भी पड़ेगा असर
IMD ने यलो अलर्ट जारी कर राजधानी दिल्ली (DELHI) में गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है. दिल्ली में बुधवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की संभावना है. विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी का प्रकोप 15 मई तक जारी रह सकता है. हालांकि दिल्ली के ज्यादातर हिस्से में तापमान बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा.