साइक्लोन असानी (Cyclone Asani) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की ओर रुख कर लिया है और राज्य के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया गया है. इससे पहले असानी चक्रवात के मंगलवार तक ओडिशा (Odisha) और बंगाल (Bengal) की खाड़ी की ओर जाने की आशंका थी लेकिन अब ये आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने को तैयार है.
ये भी देखें । Weather Update: 13 मई के बाद लू से मिलेगी राहत, मॉनसून भी 12-13 दिन पहले आएगा
असानी के खतरे के मद्देनजर राज्य में होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षाओं को टाला गया है साथ ही विशाखापट्टनम में इंडिगो की सभी 24 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. एयर एशिया ने भी बेंगलुरू और दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली एक-एक फ्लाइट को कैंसिल करने का फैसला किया था. पूर्वी तटीय रेलवे ने भी अपने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है.
IMD वैज्ञानिक संजीव द्विवेदी के मुताबिक चक्रवात जल्द ही काकीनाड़ा एंव विशाखापट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. आंध्र प्रदेश के अलावा असानी साइक्लोन का असर बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. 11 से 13 मई तक इन राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. केरल और तमिलनाडु में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
चक्रवात की भयावहता के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में NDRF की 50 टीमों को तैनात किया गया है. 22 टीमें ग्राउंड पर जबकि 28 टीमों को हालातों से निपटने के लिए राज्यों के भीतर अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है.
वहीं मंगलवार को ओडिशा के गंजाम जिले के छतरपुर के पास समुद्र में मछली पकड़ने वाली पांच नौकाएं पलट गई और 65 मछुआरे तैरकर किनारे तक आकर अपनी जान बचा सके.