Cyclone Mandous: तमिलनाडु में मैंडूस चक्रवात ने कई इलाकों में तबाही मचा ही दै. प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद सीएम एम स्टालिन (MK Stalin) ने कहा कि भारी बारिश (Heavy Rain)में 4 लोगों की जान चली गई है. 98 मवेशियों की भी मौत हो गई. 151 घरों को नुकसान पहुंचा है, चेन्नई में 400 पेड़ उखड़ गए हैं. साथ ही दूसरे नुकसानों का भी आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Telangana: जबरन घर में घुसे करीब 100 गुंडे और 24 साल की डॉक्टर को किया किडनैप, तोड़फोड़ का Video Viral
वहीं ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के कमिश्नर ने बताया कि 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित कैंपों में शिफ्ट कर दिया गया है, और करीब 9000 लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि साइक्लोन को लेकर हमने पहले से तैयारी की थी, हमने 1500 पेड़ो की शाखाएं काट दी थी ताकि एक्सीडेंट से बचा जा सके. 500 स्टाफ को तैनात किया गया ताकि सड़क साफ हो और ट्रैफिक की समस्या ना हो.