Cyclone Michaung: चक्रवात की वजह से हो रही भारी बारिश की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट का रन वे पानी से भर गया है. इसको देखते हुए एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि "चेन्नई हवाईअड्डे ने अपना हवाई क्षेत्र सुबह 9.17 बजे से रात 11 बजे तक बंद कर दिया गया है चेन्नई में 2015 के दौरान बाढ़ के कारण हवाई अड्डे को कम से कम चार दिनों के लिए बंद करना पड़ा था.
आज हालात ये है कि अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे कई यात्री घंटों तक यहां फंसे रहे. तेज़ हवा और बारिश के कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ी है और अंत में एयरपोर्ट दिनभर के लिए बंद करना पड़ा क्योंकि अडयार नदी का पानी रनवे पर आ गया था।
इससे पहले, चेन्नई से उड़ान भरने वाली पांच उड़ानें रद्द कर दी गईं और 23 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया। चेन्नई हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, दो आगमन भी रद्द कर दिए गए