Cyclone Michaung: दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान 'मिचोंग' की वजह से मूसलाधार बारिश हो रही है. तमिलनाडु के कई तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण भयानक स्थिति है. चेन्नई के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इसी बीच चेन्नई के पल्लीकरनई से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक कार को सड़क पर फंसा देखा जा सकता है. वीडियो में कार एक दूसरी कार के ऊपर चढ़ी हुई दिखाई दे रही है. वहीं पानी का बहाव काफी तेज है.
बता दें नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पानी को निकालने का काम लगातार जारी है. तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के इलाकों में बिजली गुल हो गई और इंटरनेट सेवा भी बाधित है. चक्रवात की वजह से रेल एवं हवाई सेवाओं को रद्द किया गया है या उनमें देरी हुई है. इस तूफान के पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर पहुंचने की संभावना है.