देश के तमाम हिस्सों में बेमौसम बारिश का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में रहे लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है. साल 2023 के पहले चक्रवात को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 6 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनने की आशंका है. इस चक्रवात को मोचा (mocha) नाम दिया गया है. इसका सबसे ज्यादा असर उड़ीसा(odisha) में पड़ने वाला है और यही वजह है कि राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (cm naveen patnayak) ने सभी अधिकारियों से तैयार रहने के लिए कह दिया है. इस चक्रवाती तूफान का असर भारत के अलावा बांग्लादेश और म्यांमार तक रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन बारिश जैसे ही हालात बने रहेंगे. बेमौसम की बरसात ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. कृषि विज्ञानिकों का कहना है कि इसका खेतीबाड़ी पर असर पड़ेगा. इसके बाद किसानों की चिंता और बढ़ गई है. क्योंकि मई के महीने में लू चलती है, लेकिन इस बार बारिश हो रही है जिससे फसलों के नुकसान पहुंचता है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो देश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बारिश के तीन प्रमुख कारण हैं. पहला, पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. दूसरा, हरियाणा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. तीसरा कारण, एक अक्षीय रेखा का दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए दक्षिण भारत की ओर बढ़ना है. इन तीनों स्थितियों के कारण बरसात का कारण बन गया है.
राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश(uttar pradesh), मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा व पंजाब समेत उत्तर भारत(north india) के ज्यादातर हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. इस वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में शाम के समय तापमान काफी गिर गया है.