Cyclone Remal: भारी बारिश से असम में जनजीवन अस्त व्यस्त है.यहां सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली इलाके में एक स्कूल बस पर पेड़ का तना गिरने से 12 छात्र घायल हो गए. घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात रेमल का असर असम में भी पड़ा है. मंगलवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिरसा शर्मा कहा कि खराब मौसम जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Varanasi में PM Modi को पटखनी दे पाएंगे कांग्रेस के Ajay Rai? जानें कितना बड़ा है उनका रसूख ?
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से कहा,‘‘मैंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आपात स्थितियों से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है. नागरिकों से अनुरोध है कि बेहद जरुरी कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें और सतर्क एवं सुरक्षित रहें. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.''
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारी बारिश और तेज हवाओं से कापिछेरा और थेराबस्ती में भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है. हाफलॉन्ग में बी. एस. एन. एल. का एक टावर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और वहां से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.''