Cyclone Remal News: चक्रवाती तूफान रेमल आज पश्चिम बंगाल के सागर और बांग्लादेश के खेपुरा के तटीय इलाके के बीच टकराने वाला है. इसकी वजह से मौसम विभाग ने कोलकाता के लिए रेल अलर्ट जारी करते हुए भारी और बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. कोलकाता जाने वाली सारी फ्लाइट्स करीब 21 घंटों के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. आज दोपहर 12 बजे से लेकर सोमवार सुबह 9 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया गया है. रेमल तूफान की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये फैसला किया है.
किन इलाकों पर होगा तूफान का असर?
दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बनने के कारण चक्रवाती तूफान रेमल तैयार हुआ है. IMD के पूर्वानुमानों के मुताबिक, चक्रवात की तीव्रता बढ़ती रहेगी. लिहाजा ये तूफान जहां जहां से गुजरेगा वहां वहां भारी बारिश, तेज हवाएं और तूफानी लहरों का खतरा बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों और उत्तर ओडिशा के आस-पास के जिलों में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह, 26 और 27 मई को मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
तेज हवा चलने की भीं हैं संभावना
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 26 और 27 मई को 80-90 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पुरबा मेदिनीपुर जिलों में 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी बारिश की आशंका है. बता दें कि रेमल इस सीजन में बंगाल की खाड़ी में पहला प्री-मानसून चक्रवात है.
ये भी पढ़ें: Heat Wave: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, फलौदी में अधिकतम तापमान पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस