Cyclone Remal: बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान रेमल ने लैंडफॉल किया है. ये करीब 4 घंटे तक चलेगा. इसका असर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर दिख रहा है. यहां तेज हवाएं चल रही हैं और जबरदस्त बारिश हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि चक्रवात रेमल रविवार को आधी रात तक पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच तटों से टकराएगी. लेकिन ये करीब तीन घंटे पहले ही बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकरा गई है.
एनडीआरएफ की 14 टीमें इन इलाकों में लगाई गयी हैं. यहां 120-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कोलकाता में सुबह से ही बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से कई जगहों पर पेड़ टूट गये हैं. हालांकि चक्रवात रेमल का असर दक्षिण बंगाल में ज्यादा दिख रहा है. चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का दौर जारी है. मछुआरों को सोमवार तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. लोगों को तटीय इलाकों से पहले ही सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है यहां तक कि राजभवन से भी लोगों को ठहरने की छूट दी गई है.