केंद्र सरकार (Central government) अगले महीने अपने कर्मचारियों (Central Employee) के डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर सकती है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा तय माना जा रहा है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार कर्मचारियों के डीए बढ़ाने के प्लान पर काम कर रही है. कहा जा रहा है कि सरकार जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 5 फीसदी तक बढ़ा सकती है. फिलहाल 34 फीसदी की दर से डीए का भुगतान सरकार कर रही है, जिसे इस साल मार्च में बढ़ाया गया था.
डीए क्या होता है? What is DA
सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. सरकार महंगाई के अनुसार डीए को बढ़ाती है, ताकि कर्मचारियों का जीवन स्तर पर किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो. इस साल मार्च के महीने में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया था. साल में इसे दो बार यानी जनवरी और जुलाई में कैलकुलेट किया जाता है.
कितनी बढ़ सकती है सैलरी
केंद्र सरकार ने डीए, मूल वेतन (Basic Pay) का 34 से बढ़ाकर 39 फीसदी करने का फैसला किया है तो, मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये है तो अभी उसके सैलरी में 34 फीसदी के हिसाब से यह रकम 10,200 रुपये मिल रही है. अगर 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ इसका कैलकुलेशन किया जाय तो, 30 बेसिक सेलरी पर 30 हजार का 39 प्रतिशत के हिसाब से 17000 रुपये यानी अब उस कर्मचारी को 6800 रु ज्यादा मिलेगा.
अपनाया जा सकता है ये नया फॉर्मूला
फिलहाल कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर सैलरी मिल रही है. इसमें शामिल महंगाई भत्ते में सरकार हर साल इजाफा कर रही है. खबर है कि सरकार अब आगे कोई भी नया वेतन कमीशन नहीं लेकर आएगी. कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला अपनाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक, सरकार परफॉर्मेंस के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए फॉर्मूला ला सकती है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सरकार ऐसा फॉर्मूला लाने की तैयारी कर रही है, जिससे कर्मचारियों के वेतन में तय समय पर ऑटोमेटिक बढ़ोतरी हो जाए. इसे ऑटोमेटिक पे सिस्टम का नाम दिया जा सकता है. अगर सरकार सैलरी बढ़ाने के लिए ये फॉर्मूला लेकर आती है, तो 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों का 50 फीसदी DA होने पर उनकी सैलरी/पेंशन में ऑटोमेटिक इजाफा हो जाएगा. हालांकि, सरकार ने अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें: UP News: 'बेटी भागी तो मां-बाप को जेल भेज दूंगा', रामपुर के SP का वीडियो वायरल