तमिलनाडु (Tamil Nadu) में अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर बैठे डेयरी किसानों (Dairy farmers) का राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest against govt) जारी है और शुक्रवार को इसकी बानगी तब दिखी जब किसानों ने दूध को सड़क पर फेंका. इरोड शहर में दूध खरीद मूल्य में वृद्धि की मांग (demanding an increase in milk procurement prices) को लेकर किसान इकट्ठा हुए सड़कों पर नारेबाजी की.
Cold Storage Building Collapses : यूपी के संभल में ढही कोल्ड स्टोरेज की छत, 8 मजदूरों की मौत
इस दौरान वो सरकार से अपनी मांगों पर त्वरित ध्यान देने और एक्शन लेने का भी जोर बनाते दिखे. बता दें कि कि तमिलनाडु के स्वामित्व वाले आविन को दूध की आपूर्ति करने वाले किसानों का कहना था कि अगर दूध खरीद पर सात रुपये प्रति लीटर की वृद्धि नहीं हुई तो अनिश्चिकालीन हड़ताल करेंगे. प्रदर्शनकारी किसान गाय-बैलों के साथ प्रदर्शन स्थल पहुंचे और सड़क को ब्लॉक कर दिया.