बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Buddhist Guru Dalai Lama) बिहार (Bihar) के बोधगया (Bodh Gaya) में अपने एक महीने के प्रवास पर हैं. इस बीच उनकी जासूसी करने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच बोधगया पुलिस ने एक चीनी महिला (Chinese Woman) का स्केच (Sketch) जारी किया है. बताया जा रहा है कि ये महिला दलाई लामा की जासूसी (Spying) के इरादे से बोधगया पहुंची हुई है. खबर है कि जासूसी के शक को लेकर बोधगया पुलिस इस चीनी महिला को ढूंढ रही है. बताया जा रहा है कि ये चीनी महिला पिछले करीब 2 वर्षों से देश के अलग-अलग हिस्सों में रही है. इस महिला का नाम सॉन्ग शियाओलॉन (Song Xiaolan) बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Corona Virus: चीनी यात्रियों के लिए सख्त हुआ अमेरिका, एंट्री से पहले दिखानी होगी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट
बता दें कि दलाई लामा की कथित जासूसी की बात सामने आने के बाद इनकी सुरक्षा को बढ़ाकर चार लेयर की कर दी है. इस इस चीनी महिला को तलाशने के लिए पुलिस जहां सोशल मीडिया (Socila Media) का भी सहारा ले रही है, तो वहीं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों (Central Security Agencies) और खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) भी पूरी तरह से सक्रिय है.