उत्तराखंड की जोशीमठ (Joshimath)को लेकर हुई सर्वे रिपोर्ट में चौंकानेवाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों की जमीनी जांच से पता चला है कि जोशीमठ के कुछ हिस्से 2.2 फीट यानी 70 सेंटीमीटर(centimeter) तक धंस चुके हैं.एक वरिष्ठ अधिकारी ने TOI को बताया, "जमीनी जांच स्पष्ट रूप से जेपी कॉलोनी के अंदर बैडमिंटन कोर्ट में और उसके आसपास 70 सेमी के धंसाव (subsidence)दिखाती है. वहीं मनोहर बाग पॉकेट में करीब 7-10 सेमी धंसाव देखा जा सकता है."
ये भी पढ़े:ISRO की चौंकाने वाली रिसर्च , धंस रहे हैं अहमदाबाद समेत गुजरात के ये शहर
सर्वे रिपोर्ट में दिखी जमीनी हकीकत
बीते कुछ दिन जोशीमठ के नागरिकों के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. हालांकि, खतरा अभी भी टला नहीं है. जिन इमारतों और घरों में दरारें हैं, वहां रहना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता. इसी बीच सर्वे रिपोर्ट (survey report)ने लोगों को और परेशान कर दिया है.
ये भी देखे: जोशीमठ में आ रही दरारों का औली पर असर, खाली पड़ी हैं पर्यटकों से गुलजार रहने वाली वादियां