पंजाब के मोहाली में AAP विधायक कुलजीत सिंह रंधावा (Kuljit Singh Randhawa) ने शुक्रवार रात मुबारकपुर थाने में अचानक रेड की. रेड के दौरान चौकी प्रभारी गुलशन कुमार और उसके साथी चौकी में शराब पीते रंगे हाथों पकड़े गए. हलका विधायक ने मौके की वीडियोग्राफी भी करवाई.
ये भी पढ़ें| Railway ट्रैक पर अचानक बेहोश होकर गिरी महिला, देखें Shocking Video
उन्होंने चौकी प्रभारी को फटकार लगाई और पूछा कि अगर कानून रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ने लगे तो देश का क्या होगा। चौकी प्रभारी गुलशन ने पहले तो सफाई देने का प्रयास किया लेकिन बाद में बच्चों के भविष्य का वास्ता देते हुए माफी मांगी.
शराब भंडाफोड़ के बाद पुलिस इंचार्ज को मेडिकल के लिए ले जाया गया...पहले वो मना करते रहे लेकिन विधायक जी के आगे उनकी एक ना चली. फिलहाल चोंकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन सवाल ये कि क्या पंजाब पुलिस की ऐसी और भी चौकियां हैं जो रात को महकानों का अड्डा बन जाती हैं?